कोडरमा, अक्टूबर 14 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। दीवाली और धनतेरस को लेकर शहर के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। इस दौरान सबसे ज्यादा रौनक गैजेट मार्केट में देखने को मिल रही है। मोबाइल और कंप्यूटर दुकानों में ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जबकि नए-नए मॉडल के मोबाइल की मांग भी उच्च स्तर पर है। दुकानदार विक्की भदानी ने बताया कि इस साल ग्राहकों का रुझान विशेष रूप से आईफोन 14-17 की ओर ज्यादा है। इसके अलावा, मीडियम क्लास के लिए विभिन्न कंपनियों के मोबाइल की मांग भी अच्छी है। भदानी ने कहा कि जीएसटी में कमी के कारण गैजेट बाजार में भारी उछाल आया है और यह पहली बार है जब दुर्गा पूजा के दौरान ही मोबाइल बुकिंग शुरू हो गई। ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, सात हजार रुपये से अधिक कीमत वाले मोबाइल पर जीरो प्रतिशत डाउन पेमेंट की सुविधा द...