सीवान, अक्टूबर 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में धनतेरस के साथ ही कार्तिक मास के पर्व-त्योहार की शुरुआत हो गई है। ऐसे में दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से बैठक की। शांतिपूर्ण व सद्भाव पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की सभी से सहयोग की अपील करते हुए जानकारी दी गई कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए दीपावली-छठ में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर प्रतिनियुक्त की गई है। डीएम ने कहा कि छठ के अवसर पर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर विशेष नजर रखने का निर्द...