भागलपुर, अक्टूबर 19 -- भागलपुर में धनतेरस के दिन भीषण जाम लगा रहा। जाम न लगे इसके लिए शनिवार की सुबह से ही 100 की संख्या में यातायात सिपाहियों की तैनाती की गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी शहर में सुबह से लेकर देर रात तक जाम लगता रहा। जाम का आलम यह था कि जिस जगह से यातायात पुलिस की टीम जाम हटा कर जाती थी, महज 10 मिनट के अंदर दोबारा वहां पर जाम लग जाता था। जाम के कारण कई दुकानदार भी परेशान दिखे। यातायात पुलिस के द्वारा किए गए अपील का कोई विशेष असर स्थानीय दुकानदार पर नहीं दिखा। शुक्रवार को ही यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने स्थानीय दुकानदार से अपील की थी कि सामान को सड़क पर न लगाएं । लेकिन इसके बावजूद भी अधिकांश दुकानदार अपने सामान को सड़क किनारे दुकान के आगे रख कर ही बेच रहे थे। शनिवार को भी कई नेताओं ने नामांकन किया था। इसको लेकर शहरी क्षेत्र के इ...