मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष श्यामसुंदर भीमसेरिया ने डीएम एवं एसएसपी को पत्र लिखकर धनतेरस में यातायात व्यवस्था पर अपना दिया है। उन्होंने उस दिन शहर में रामदयालु रोड, बैरिया लक्ष्मी चौक मार्ग, जीरोमाईल, नारायणपुर अनंत, जेल चौक एवं खादी भंडार रोड की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले सभी मालवाहक गाड़ियों का रात्रि एक बजे तक शहर में प्रवेश पर प्रतिबंधित करने की मांग रखी। पत्र में कहा गया कि धनतेरस की शाम चार बजे से बाजार में इतनी भीड़ हो जाती है कि पैदल चलना भी कठिन होता है। भीड़ के कारण पाकेटमारी, छेड़खानी तथा महिलाओं से पर्स-चेन छिनतई का खतरा रहता है। इसके लिए उचित विधि व्यवस्था आवश्यक है। हालांकि हर बार सरैयागंज टावर से बाबा गरीबनाथ मंदिर होते हुए सोनारप‌ट्टी तक...