दुमका, अक्टूबर 20 -- दुमका। धनतेरस की रात बदमाशों ने शहर के दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी की और रेडिमेड कपड़ों को उड़ा लिए। दोनों दुकानदारों ने रविवार को नगर थाना की पुलिस को चोरी की सूचना दी है। बदमाश चोरी करने के बाद ताला तोड़ने में प्रयुक्त होने वाले सामान को दुकान के पास ही छोड़ गए। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पहले टीन बाजार चौक में भगत एंड कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के ताला को तोड़ा। दुकान के दो ताला तोड़कर बदमाश अंदर दाखिल हुए और सारे कीमती सामान छोड़कर केवल काउंटर के अंदर रखे 32 सौ रुपया लेकर चले गए। रविवार की सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा तो तुरंत मालिक दिवाकर भगत को सूचित किया। दिवाकर ने बताया कि चोरों ने पूरे दुकान की तलाशी ली और फिर नगद लेकर भाग गए। इस संबंध में नगर थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। द...