बिहारशरीफ, अक्टूबर 18 -- धनतेरस की धनवर्षा में सराबोर हुआ सर्राफा बाजार 35 फीसदी बढ़ी दर, 25 फीसद अधिक हुई सोने के जेबर की बिक्री सोने और चांदी के गहने खरीद रहे लोगों में दिखा गजब का उत्साह चांदी के सिक्के शाम होते ही बाजार से हुए ऑट ऑफ स्टॉक धनतेरस पर हुई धनवर्षा तो महंगाई का नहीं दिखा कोई असर फोटो धनतेरस01 - बिहारशरीफ के रांची रोड स्थित मुन्नालाल महेशलाल में आभूषण की खरीदारी करते लोग। धनतेरस02 - बिहारशरीफ के रांची रोड स्थित कल्याण ज्वेलर्स में आभूषण की खरीदारी करते लोग। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। धनतेरस यानी धन त्रयोदशी पर शनिवार को धनवर्षा हुई। खरीदारों के उत्साह के आगे महंगाई का असर नहीं दिखा। हर किसी ने दिल खोलकर खरीदारी की। सोने-चांदी, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर ग्राहकों की इतनी भीड़ कि खड़े होने तक की जगह मुश्किल से म...