अररिया, अक्टूबर 15 -- शहर से लेकर गांव तक बाजारों में बढ़ने लगी चहल-पहल, रंग-बिरंगी दुधिया बल्ब से सजने लगा बाजार छठ पूजा को लेकर बाजारों में बढ़ने लगी रौनक, डाला और सूप आदि की खरीददारी तेज अररिया, निज प्रतिनिधि दीपावली और धनतेरस को लेकर जिले भर में तैयारी तेज हो चुकी है। धनतेरस पर खरीदारी को लेकर बाजार सजने लगा है। इसके अलावा लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर भी डाला और सूप आदि की खरीददारी तेज हो चुकी है। धनतेरस को लेकर बर्तन, ऑटोमोबाईल्स, ज्वेलरी समेत आदि का बाजार गर्म होने लगा है। हर लोग अपनी-अपनी बजट के हिसाब से धनतेरस को लेकर तरह-तरह के आभूषण समेत अलग-अलग वाहनों के लिये जहां एडवांस बुकिंग कराने लगे हैं, वहीं दिपावली को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। ऐसे तो त्योहारी सीजन शुरू होने के बाद से ही बाजारों में रौनक बढ़ी हुई है, मगर धनतेरस औ...