लखनऊ, अक्टूबर 16 -- यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने निर्देश दिए हैं कि धनतेरस, दीपावली के अवसर पर सर्राफा बाजारों तथा अन्य बाजारों में भीड़-भाड़ के दृष्टिगत सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए जाएं। पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही सादे वस्त्रों में भी पुरुष-महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने ये निर्देश गुरुवार को प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों, पुलिस कमिश्नरों और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भेजे हैं। डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि बाजारों में एण्टी रोमियो स्क्वाड को भी सक्रिय रखा जाए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पुलिस, पीएसी बल के साथ सघन फुट पेट्रोलिंग की जाए। पूर्व में घटित घटनाओं के मद्देनज़र हॉट-स्पाट चिन्हित कर गश्त, पिकेट डियूटी एवं यूपी-112 के वाहनों का प्रभावी व्यवस्था...