अररिया, अक्टूबर 9 -- अररिया/ निज प्रतिनिधि धनतेरस और दीवाली को लेकर बाजार सजने लगा है। दुकानदार अपने-अपने दुकानों को सजाने और संवारने का काम तेज कर दिया है। धनतेरस को लेकर बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कपड़े की दुकानों में चहल-पहल बढ़ने लगी है। दिपावली को लेकर खासकर कपड़े की दुकानों में रौनक बढ़ने लगी है। वहीं ज्वेलरी दुकानों में डिमांड पहुंचने लगी है। बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। कॉस्मेटिक्स दुकानों में भी दीपावली को लेकर चहल-पहल बढ़ने लगी है। अभी से ही लोग दीपावली की तैयारी में जुट गये हैं। वहीं इस बार कारोबारियों को भी अच्छी खासी बिक्री की उम्मीद है, इसको ध्यान में रखकर नये नये लुक के आकर्षक डिजाईनों के सामान बाजार में उपलब्ध है। पिछले साल की तुलना इस बार लोगों का झुकाव स्वदेशी सामानों की ओर अधिक दिख रहा है। दीपों के त्योहार को लेकर दीये व मो...