देहरादून, अक्टूबर 13 -- Weather Updates: धनतेरस और दिवाली के मौके पर इस बार उत्तराखंड में मौसम कैसा रहेगा? भारतीय मौसम विभाग ने लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। पूरा सितंबर और अक्टूबर के पहले हफ्ते प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन ने तबाही मचाई थी। देहरादून में पहली बार इतनी जलप्रलय देखी गई। हालांकि मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले सप्ताह तक किसी भी तरह की बारिश की कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन कुछ स्थानों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं और भारी ठंड में इजाफा हो सकता है, खासकर रात और सुबह के वक्त पारा गिरेगा। उत्तराखंड में 13 से 20 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार, राज्य के सभी जिलों में बारिश का कोई अनुमान नहीं है और दिन में तेज धूप खिलने से दिन के तापमान में सामान्य से हल्का इज़ाफा होगा। इस दौरान अध...