सिद्धार्थ, अक्टूबर 18 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। धनतेरस यानि धनवर्षा का दिन आज है। हर कोई अपनी हैसियत के मुताबिक खरीदारी करता है। दुकानदार भी नए और भरपूर स्टॉक के साथ बिक्री को तैयार हैं। फूलों का बाजार सज कर तैयार है। कोलकाता के कमल पर मां लक्ष्मी बिराजेंगी तो नासिक के गुलाब से बुद्ध भूमि महकेगी। बनारसी गेंदा महक को बढ़ाने में सहायक होगा। धनतेरस को लेकर दुकानदारों के साथ खरीदार भी तैयार हैं। उन्हें क्या खरीदना है इसे अभी से तय कर रखे हैं। सोने, चांदी के जेवरातों से लेकर बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स गुड्स लोगों की पसंद में शुमार हैं। हर कोई अपनी हैसियत के मुताबिक खरीदारी करेगा। फूलों का बाजार भी ग्राहकों के लिए तैयार है। फूलों के प्रमुख विक्रेता आकाश सैनी बताते हैं कि कोलकाता से कमल का फूल मंगाया गया है। उसकी कीमत 50 से एक सौ रुपये के बीच ह...