नवादा, अक्टूबर 18 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और जीवन में हर्ष का प्रतीक पर्व धनतेरस शनिवार को होगा। दीपोत्सव के पंचपर्व के पहले दिन धनतेरस को लेकर जिले के बाजार में भारी उत्साह दिख रहा है। इस बार धान की फसल बेहतर रहने की उम्मीदों के बीच धनतेरस का बाजार 100 करोड़ से अधिक का रहने का अनुमान है। जिला मुख्यालय समेत कस्बाई और ग्रामीण बाजारों में दुकानदारों को भरोसा है कि इस धनेतरस पर उनके लिए भी सब शुभ होगा। इस धनतेरस पर जमकर धनवर्षा के अनुमानों के बीच सर्राफा बाजार का उत्साह सबसे अधिक दिख रहा है जबकि इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों से लेकर बाइक के शोरूम में भी भारी खरीदारी की बड़ी उम्मीदें हैं। प्रीबुकिंग की ताजा स्थिति से कुछ ऐसा ही लग रहा है। ग्राहकों की सबसे ज्यादा आवाजाही सर्राफा बाजारों में है। सर्राफा बाजार के अलावा ...