सहरसा, अक्टूबर 18 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। धनतेरस पर इसबार अच्छी खासी कारोबार की संभावना है। शनिवार को धनतेरस पर खरीददारी के लिए लोग तैयार है। बाइक व ऑटोमोबाइल से लेकर इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स, ज्वेलरी, फर्नीचर व बर्तन की अच्छी खरीदारी होने की उम्मीद है। एक अनुमान के मुताबिक इसबार करीब करोड़ों का कारोबार होने की उम्मीद है। स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों को धनतेरस को लेकर पूरी तरह सजाया है। ज्वेलरी, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स, फर्नीचर दुकानों में विभिन्न आइटम बहुतायत से मंगा कर पहले से स्टॉक कर लिया है। धनतेरस पर कुछ साल पहले तक लोग तांबा, पीतल, कांसा, स्टील आदि के बर्तन खरीदते थे। समय के साथ-साथ लोगों का टेस्ट व पसंद बदला है। अब लोग इस मौके पर टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, लैपटॉप, मोबाइल, एयर कंडीशनर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल साम...