दुमका, अक्टूबर 18 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका में दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजार सजधज कर तैयार हैं। बाजार में ग्राहकों से गुलजार होने लगा। धनतेरस के लिए सोना, चांदी से लेकर बर्तन और गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा की बिक्री के लिए दुकानें सज गई हैं। शुक्रवार को सुबह से लेकर देर रात तक दुकानों को सजाने का सिलसिला चला हैं। सोने-चांदी की दुकानों के अलावा अन्य दुकानों को फूल मालाओं से सजाया गया हैं। शनिवार को धनतेरस हैं। ऐसे में दुकानदारों की तैयारी जोरशोर से चल रही हैं। दुमका में धनतेरस की तैयारी को लेकर रात भर दुकानों को सजाने और सामानों को सजाने का का सिलसिला चला। धनतेरस को लेकर दुमानदारों में भी काफी उत्साह हैं। वहीं दुमका बाजार में वर्तन, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स आदि सामनों की बिक्री के लिए व्यवसायियों नेकई अस्थायी दुकानें भी खोल दिए हैं। धनतेरस पर वर्...