जमशेदपुर, अक्टूबर 19 -- धनतेरस, दीपावली और काली पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त ने संयुक्त आदेश जारी किया है। इसमें शनिवार से लेकर सोमवार तक जिले में 54 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। ये दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर पूरे जिले में शांति एवं विधि-व्यवस्था की निगरानी करेंगे। आदेश के अनुसार, काली पूजा के दौरान रात में मंदिरों और पंडालों में भीड़ की संभावना को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्र में लाठी बल, सशस्त्र बल और पेट्रोलिंग पार्टियों की तैनाती सुनिश्चित करें। पुलिस उपाधीक्षकों को भी अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा की निगरानी करने और बलों को ब्रीफ करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आतिशबाजी और पटाखे को लेकर संभावित विवाद वाले क्षेत्रों...