संतकबीरनगर, नवम्बर 21 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा-उमरिया मार्ग पर फतेहपुर के समीप अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में उसका पैर कटकर अलग हो गया। लोगों ने उसे सीएचसी हैंसर पहुंचाया। हालत गंभीर देख उसे बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रसादपुर गांव निवासी 32 वर्षीय शुभम शर्मा पुत्र शैलेश शर्मा शुक्रवार शाम उमरिया बाजार से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। धनघटा-उमरिया मार्ग पर फतेहपुर के समीप पहुंचे ही थे कि एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को तेज रफ्तार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शुभम का एक पैर कटकर अलग हो गया और वह सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के ...