अररिया, नवम्बर 18 -- अगलगी में आठ परिवार के अनाज, वस्त्र, फर्नीचर समेत दस्तावेज बर्बाद राजस्व कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन देने का दिया निर्देश: सीओ भरगामा। निज संवाददाता सोमवार को अपराह्न लगभग एक बजे सिमरबनी पंचायत के धनगाड़ा मुसहरी टोला वार्ड 11 में अचानक हुई अगलगी की घटना में दस घर जल गये। आगलगी की इस घटना में आठ परिवार प्रभावित हुआ है। अगलगी में घर में रखा अनाज ,वस्त्र, नगदी, फर्नीचर व अन्य जरूरी सामान की अलावे दस्तावेज सहित एक व्यक्ति के घर में रखे एक बाइक तथा अन्य समान जलकर राख हो गया। बताया गया कि अगलगी की इस घटना में दीपचंद ऋषिदेव, अनमोल ऋषिदेव, दाजो ऋषिदेव, कपलेश ऋषिदेव, दुर्गानंद ऋषिदेव, मसोमात लुकरी देवी, भज्जू ऋषिदेव, खट्टर ऋषिदेव का घर जलकर राख हो गया। अग्नि से प्रभावित सभी परिवार छोटे एवं मध्यम दर्जे के किसान व मजदूर हैं। अग...