बिहारशरीफ, मई 19 -- श्री नवचंडी महायज्ञ से पहले निकली भव्य कलश शोभा यात्रा सैकड़ों महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ यात्रा में लिया हिस्सा वृंदावन से आए कलाकार रामलीला और रासलीला का करेंगे मंचन फोटो: कलश: एकंगरसराय के धनगावां में कलश शोभा यात्रा में शामिल लोग। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के धनगावां-गढ़पर और फरीदपुर गांवों में बने नए मंदिर में देवी, मां काली और सूर्यनारायण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ यात्रा में हिस्सा लिया। वृंदावन से आए महामंडलेश्वर स्वामी दिनेशानंद बाबा ने बताया कि सोमवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। मंगलवार को पंचम पूजन और मंडप प्रवेश होगा। बुधवार को पाठ शुरू होगा। शुक्रवार को वरणी मंथन और शनिवार को देवता प्राण प्रतिष्ठा की जाएग...