जहानाबाद, मई 31 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के धनगांवा मोहल्ला स्थित एक घर के पास से दो दिनों पूर्व चोरी गई बाइक को पुलिस ने शहर के ही घोसी मोड़ के समीप से बरामद किया। इस मामले में काको थाना क्षेत्र के लालमन विगहा गांव के निवासी धनंजय कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से यह जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार 29 मई को धनगांवा निवासी जियाउल इकबाल के घर के पास से उनकी बाइक की चोरी कर ली गई थी। उन्होंने नगर थाने में मामला दर्ज कराया था। दर्ज कांड के आलोक में पुलिस अनुसंधान कर रही थी। घोसी मोड़ के समीप पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। उस दौरान उक्त व्यक्ति बाइक से आ रहा है जो पुलिस को देखकर घबरा गया और बाइक को पीछे की ओर मोड़कर भागने की कोशिश की जिसे पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। तहकीक...