आगरा, दिसम्बर 28 -- लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर धनगर समाज सेवा समिति की बैठक रविवार को आयोजित हुई। बैठक शहर के नदरई गेट स्थित साहब वाला पेच में स्थित समिति के कार्यालय हुई। इस दौरान देवेंद्र सिंह धनगर ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर द्वारा किए गए सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की, उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिश्याम धनगर ने की, जबकि संचालन शेर सिंह धनगर ने किया। डा. रामप्रकाश पथिक ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के आदर्शों और उनके मार्गदर्शन पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज को संगठित कर शिक्षा, सेवा और सद्भाव के मार्ग पर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। इस दौरान रमेशचंद्र, रामपाल सिंह, रघुवीर सिंह, सुरेशचंद्र सिंह, हरिशंकर धनगर, ललित धनगर, ताराचंद्र, ...