हरिद्वार, जून 30 -- ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने अपने सहयोगी पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। स्वामी यतीश्वरानंद ने प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि धनगर समाज के योगदान को नकारा नहीं जा सकता और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाना चाहिए। स्वामी यतीश्वरानंद ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गम्भीरता से सुनकर आश्वासन दिया कि समाज के सभी उचित और आवश्यक मुद्दों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...