मथुरा, मई 12 -- धनगर समाज विकास समिति के नेतृत्व में जिला प्रशासन के दोहरे मापदंड के खिलाफ मंगलवार को होने वाले शक्ति प्रदर्शन भारी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। धनगर समाज आज जिलाधिकारी का घेराव करेगा। समिति के अध्यक्ष सतीश धनगर ने बताया कि जिला प्रशासन मथुरा की बेबुनियाद दलीलों को उच्चन्यालय इलाहाबाद ने सिरे से खारिज करते हुए धनगर प्रमाण पत्र बनाने के आदेश दिए थे। इसके बाद तहसील महावन से लगभग 10 धनगर अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाए भी गए और दूसरी तरफ यही जिला प्रशासन धनगर को अनुसूचित जाति की सूची में अधिसूचित नहीं मानकर समाज को गुमराह कर राष्ट्रपति और उच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक तरफ जिला प्रशासन धनगर अनुसूचित जाति के प्रमाण-पत्र जारी कर रहा है और वहीं प्रशासन धनगर को अनुसूचित जाति की सूची में दर्...