रामनगर, जून 20 -- रामनगर। कॉर्बेट के धनगढ़ी इंटरप्रिटेशन का टिकट अब पर्यटकों को ऑनलाइन मिल जाएगा। पार्क प्रशासन ने इसकी व्यवस्था की है। शुक्रवार को पार्क के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि हर साल धनगढ़ी स्थित इंटरप्रिटेशन सेंटर में कई हजार पर्यटक आते हैं। इससे सरकार को 70 से 80 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। परमिट ऑनलाइन प्रक्रिया पर्यटकों के सुविधा को बेहतर करेगा और पेपरलैस भी होगा। पर्यटक इंटरप्रिटेशन सेंटर के बाहर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर शुल्क जमा कर सकते हैं। भारतीय पर्यटक सौ रुपये, विदेशी दो सौ रुपये, 12 से 18 साल के 25 रुपये और वरिष्ठ नागरिकों को 50 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...