चतरा, नवम्बर 16 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि । जेसीबी इंटरप्राइजेज पेट्रोल पंप का उद्घाटन टंडवा सिमरिया रोड के धनगड्डा में रविवार को चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने किया। उद्घाटन के बाद पंप संचालक संदीप कुमार ने विधायक समेत अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व विधिवत् पूजा अर्चना की गयी। पंप मालिक ने बताया कि पेट्रोल डीजल की पूरी गारंटी है। इस मौके पर अरूण सिंह, जयप्रकाश सिंह,सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास जिप सदस्य देवती देवी, मुखिया अरविंद सिंह, मिथलेश गुप्ता, प्रकाश यादव समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...