नई दिल्ली, जुलाई 24 -- उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के दो दिन बाद इस मुद्दे पर सियासी घमासान और तेज हो गया है। बुधवार को राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल (BAC) की बैठक में कांग्रेस ने एक कदम आगे बढ़ते हुए धनखड़ को विदाई देने का औपचारिक प्रस्ताव रखा। हालांकि सरकार ने इस प्रस्ताव के प्रति सहमति नहीं दिखाई। कांग्रेस का कहना है कि धनखड़ का इस्तीफा महज स्वास्थ्य कारणों से नहीं, बल्कि इसके पीछे कुछ और गहरे कारण हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि कांग्रेस के मुख्य व्हिप जयराम रमेश ने BAC की बैठक में यह मांग रखी कि चूंकि धनखड़ राज्यसभा के सभापति भी थे, ऐसे में उन्हें भी गुरुवार को विदाई दी जानी चाहिए। दरअसल राज्यसभा गुरुवार को सात सेवानिवृत्त सदस्यों को विदाई देने वाला है, जिनमें पीएमके के अंबुमणि रामदास...