नई दिल्ली, जुलाई 22 -- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के लोकसभा में डिप्टी लीडर गौरव गोगोई ने मंगलवार को इस फैसले को "आश्चर्यजनक और चौंकाने वाला" बताया है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या सरकार को पहले से उपराष्ट्रपति के इस कदम की जानकारी थी। गौरव गोगोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "माननीय उपराष्ट्रपति का इस्तीफा अचानक और चौंकाने वाला है। मैं धनखड़ जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। लेकिन केंद्र सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उन्हें इसकी पूर्व जानकारी थी और क्या उन्होंने सुचारु परिवर्तन की योजना बनाई थी।" उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ मंत्रियों की अनुपस्थिति ने इस मामले में संदेह को और बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जग...