बेगुसराय, अगस्त 3 -- तेघड़ा। श्याम बीएड कॉलेज में स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा होगी। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 5 अगस्त से प्रारंभ होगी। इसका परीक्षा केन्द्र धनकौल स्थित श्याम बीएड कॉलेज में बनाया गया है। जिले के सभी कॉलेजों के छात्र श्याम बीएड कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचेंगे। कॉलेज प्रबंधक कन्हैया कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर बताया कि परीक्षा केन्द्र बनाए जाने के बाद छात्रों को बैठने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। एक बार में दो से तीन हजार छात्रों के बैठने की व्यवस्था की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...