गुड़गांव, नवम्बर 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गांव धनकोट के समीप मुख्य सड़क के ठीक होने के बाद एम्स, बाढ़सा तक सिटी बस दौड़ना शुरू हो जाएगी। गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) ने सिटी बस का रूट तैयार कर लिया है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से इस सड़क को दुरुस्त करने का आग्रह किया है। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने निर्देश जारी किए हैं कि मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर एम्स, बाढ़सा तक सिटी बस का संचालन किया जाए। अभी तक परिवहन की कोई सीधी व्यवस्था नहीं होने की वजह से एनसीआर से एम्स, बाढ़सा तक इलाज करवाने जा रहे कैंसर ग्रसित मरीजों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। उन्हें पहले मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से बस स्टैंड जाना पड़ता है। बस स्टैंड से शेयरिं...