मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- बिहार सरकार ने आय से अधिक संपत्ति मामले के भ्रष्टाचार में धरे गए तिरहुत क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण को विभाग ने निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग ने निलंबित करते हुए निर्देश जारी किया है। निलंबन काल में उनका मुख्यालय सारण प्रमंडल का आरडीडीई कार्यालय निर्धारित किया गया है। उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। निदेशक (प्रशासन) , मनोरंजन कुमार,ने यह निर्देश दिया है। निदेशक ने जारी पत्र में कहा है कि विशेष निगरानी इकाई, पटना द्वारा वीरेन्द्र नारायण, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के विरूद्ध आय से अधिक धनार्जन के आरोप में आवास एवं अन्य स्थानों पर 11 सितंबर को छापेमारी की गयी है। श्री नारायण के पास आय से अधिक सम्पत्ति प्राप्त होने की सूचना प्राप्त है। भ्रष्टाचार एवं गैर कानूनी तरीक...