बांका, जून 1 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। खेसर पुलिस ने थाना क्षेत्र के धनकुड़िया गांव से मारपीट के एक नामजद आरोपी नीलांबर कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण एवं एसआई रविंद्र यादव ने थाना क्षेत्र के बदलाचक गांव मोड़ के पास किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने आम चुनने से मना करने पर अपने ही पड़ोसी परमानंद राय उनके भाई एवं भतीजे को मारपीट कर जख्मी कर दिया था। जो कुछ दिनों से फरार चल रहा था। जिसका फुल्लीडुमर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...