बांका, जून 21 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि धनकुंड पुलिस ने थाना क्षेत्र के बबुरा नहर के पास से शराब के नशे में धूत तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के बबूरा गांव निवासी मिथिलेश कुमार, कुंदन यादव एवं मुकेश तांती को बबूरा नहर के समीप शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों की मेडिकल जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में कराई गई ,जिसमें चिकित्सक द्वारा शराब पीने की पुष्टि की गई। इसके उपरांत सभी को जुर्माना के लिए बांका न्यायालय भेज दिया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...