बांका, जुलाई 4 -- धोरैया(बांका)संवाद सूत्र मंगलवार को हिदुस्तान अखबार क़े बोले बांका में प्रमुखता से प्रकाशित खबर आस्था की पावन धरोहर में श्रद्धालु सुविधाओं से वंचित खबर प्रकाशित होने के साथ ही धोरैया बीडीओ अरविंद कुमार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए गुरुवार को धनकुंड नाथ मंदिर व मंदिर परिसर स्थित तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण क़े दौरान सावन में बाबा धनकुंड नाथ क़े जलाभिषेक को लेकर पहुंचने वाले कॉवरिये व शिवभक्तों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए मंदिर परिसर से जुडी समस्याओ का समाधान की बात कही। इस दौरान पेयजल, तालाब की बेरीकेडिंग, बिजली की समुचित व्यवस्था, शौचालय सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने क़े साथ ही पंचायत में कार्यरत स्वच्छता कर्मी को मंदिर परिसर सम्पूर्ण साफ सफाई को लेकर निर्देशित किया गया।साथ ही बीडीओ ने कहा की प्रशासन हर...