जमुई, नवम्बर 25 -- झाझा । निज प्रतिनिधि प्रखंड के विभिन्न गांवों में धान की कटनी शुरू हो गई है। किसान से लेकर मजदूर तक इस कार्य में व्यस्त हो गए हैं। ऐसे में वह बाजार में खरीदारी करने नहीं आ रहे हैं। बाहर से आए कटनीहारों के लिए किसान ही नाश्ता-भोजन का प्रबंध किए हैं। जबकि स्थानीय मजदूर अपने घर लौट जा रहे हैं। वह पहले से खाने-पीने की सामग्री खरीदकर रख लिए हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले वाहनों में भी यात्रियों की संख्या कम दिख रही है। बाजार में खरीदारी करने आनेवालों की संख्या में काफी कमी आई है, जिसका असर कारोबार पर पड़ता दिख रहा है। कई किसान मशीन से कटाई करा रहे हैं, लेकिन कई खेतों में नमी होने के कारण मशीनें भी नहीं जा पा रही हैं। कटनी में विलंब होने पर रबी की बुआई भी प्रभावित हो रही है। चुनाव के बाद कई स्थानीय मजदूर पंजाब, हरियाणा, और दि...