बिहारशरीफ, नवम्बर 13 -- धनकटनी शुरू होते ही खेतों में आग लगाने लगे किसान पराली जलाने से बढ़ रहा प्रदूषण, सासों में घूल रही जहर हरनौत में पराली जलाने के सबसे अधिक मामले आए सामने बीएओ को जांच कर मांगी गयी रिपोर्ट, कार्रवाई का निर्देश फोटो धान : हरनौत के चेरन खंधे में कटनी के बाद फसल अवशेष में लगायी गयी आग। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जिले में धान की कटनी शुरू हो चुकी है। इसी साथ खेतों में आग लगाने की घटनाएं भी बढ़ गयी हैं। पराली (फसल अवशेष) जलाने से वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। सासों में जहर घूल रहा है। किसानों को जागरूक करने और पराली जलाने पर रोक लगाने के सारे दावे फेल हो रहे हैं। हद तो यह कि बिना अनुमति पत्र लिये हार्वेस्टर संचालक बेरोकटोक कटनी कर रहे हैं। जबकि, कम्बाइन हार्वेस्टर संचालकों को खेतों में उतरने से पहले कृषि विभाग को श...