जहानाबाद, नवम्बर 22 -- रोजगार की तलाश में मजदूरों के पलायन से किसानों की परेशानी बढ़ी खेतों में नमी के कारण धान काटने वाली मशीन भी लगाना संभव नहीं मेहंदीया, एक संवाददाता बेरोजगारी इस कदर है कि सुदूर देहाती इलाके के मजदूर वर्ग के लोग रोजगार की खोज में बिहार से बाहर चले गए हैं। जिसको कृषि कार्य में काफी दिक्कतें देखी जा रही है। गौरतलब हो कि देहाती क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग काफी बेरोजगारी में जीवन यापन कर रहे हैं। वे रोजगार की तलाश में बिहार से बाहर सूरत, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य जगहों में चले गए हैं। उनके चले जाने के बाद कृषि कार्य पर काफी प्रतिकूल असर पड़ा रहा है। ये मजदूर धान रोपने के समय में आ गए थे, जिससे रोपण का कार्य आसान हो गया था। उम्मीद यह थी कि दुर्गा पूजा बाद अधिकांश मजदूर एकबार फिर से अपने-अपने गांव लौट आएं...