लातेहार, दिसम्बर 19 -- बेतला, प्रतिनिधि। गतदिनों धनकटनी को लेकर बिहार, उप्र के विभिन्न गांव में गए मजदूरों की अब हाड़ कंपाती ठंड और बढ़ी कनकनी के मौसम में वापसी हो रही है।वहीं शुक्रवार को विभिन्न वाहनों से घर लौट रहे कई मजदूरों को गर्म कपड़ों के अभाव में वाहनों के ऊपर ठंड से ठिठुरते देखा गया। छिपादोहर की ओर जा रहे शुक्रवार को कुटमू चौक में रूके कुछ मजदूरों प्रभु भूईंया,रमेश भूईंया,प्रेम भूईंया,कैलाश राम,सकुंती देबी,सुमित्रा देबी आदि ने कहा कि कुटमू चौक जैसे यात्री शेड के पास यदि अलाव की व्यवस्था होती तो मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों-यात्रियों को ठंड से राहत पाने में सहूलियत होती। पर उन मजदूरों को चौक में अलाव की व्यवस्था नहीं होने का बेहद मलाल है। मालूम हो कि इनदिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड और बढ़ी कनकनी से क्षेत्र के लोगों का हाल-बेहाल है।...