लातेहार, दिसम्बर 2 -- बेतला प्रतिनिधि। धान की तैयार फसलों की कटाई क्षेत्र में करीब-करीब पूरी हो चुकी है।ऐसे में धनकटनी के बाद किसान अब रबी फसल लगाने की तैयारी में जुट गए हैं।इसबारे में केचकी के जगनारायण सिंह, प्रेम सागर सिंह,यमुना सिंह,सरईडीह के अरविंद ओझा रामनारायण प्रसाद,पति यादव, कुटमू के विजय सिंह, सत्यनारायण सिंह,केदार सिंह आदि ने बताया कि खेतों में नमी होने की वजह से रबी की खेती के लिए अभी अनुकूल समय है।फिलहाल गेहूं-चना,जौ,सरसों की बोआई करने से उन्हें बहुत जल्द अंकुरित और अच्छी पैदावार होने की इसवर्ष रबी पूरी उम्मीद है। इसलिए रबी फसलों के लिए ससमय बुआई करना बेहद जरूरी है। इधर सोमवार को क्षेत्र के अधिकांश किसानों को धनकटनी के बाद रबी फसल लगाने के लिए खेतों की जुताई करते देखा गया।वहीं कुछ किसानों ने मौसम के दिनों-दिन बदलते मिजाज को ले...