सुल्तानपुर, सितम्बर 13 -- दोस्तपुर संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के धनऊपुर गांव में शुक्रवार की रात अचानक दहशत एवं हलचल का माहौल बन गया। रात करीब आठ बजे गांव के आसमान में ड्रोन जैसी रहस्यमयी वस्तु मंडराती देख लोगों के होश उड़ गए। अचानक आसमान में चमकती रोशनी देखकर ग्रामीण घरों से बाहर निकल पड़े। देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी मच गई और चर्चा का बाजार गर्म हो उठा। ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन करीब एक घंटे तक गांव के ऊपर चक्कर लगाता रहा और फिर अंधेरे में पश्चिम दिशा की तरफ ओझल हो गया। इस दौरान लोगों में डर का माहौल बन गया। किसी ने इसे जासूसी की कोशिश बताया तो किसी ने शरारती तत्वों की करतूत। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील क...