मऊ, अक्टूबर 9 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहपुर मंडाव में पिछले माह 27 सितंबर को मरीजों से उपचार के नाम पर फार्मासिस्ट द्वारा धनउगाही की शिकायत पर सपा के युवा नेता अखिलेश सिंह राठौर अस्पताल में पहुंचकर विरोध जताते कार्रवाई की मांग की थी। यही नहीं भारत सरकार के पोर्टल आईजीआरएस पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी ने गंभीरता से लिया और कार्य में अनियमितता बरतने के आरोप में फार्मासिस्ट को पीएचसी नेमडाड़ पर स्थानांतरण किया है। वहीं अखिलेश सिंह राठौर ने धन उगाही के आरोपी पर निलंबन की कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...