महाराजगंज, फरवरी 21 -- सिसवा। गुरूवार को अपराह्न नगर के एक इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रवेश पत्र के नाम पर सुविधा शुल्क लिए जाने का आरोप लगाकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। कॉलेज में अपराह्न करीब दो बजे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुछ छात्र शुल्क जमा करने गए थे। आरोप है कि प्रवेश पत्र के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग की जा रही थी। इसकी सूचना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को हुई तो वे संगठन के जिला संयोजक शिवमनाथ शर्मा के नेतृत्व में कॉलेज परिसर पहुंच गए। और छात्रों के साथ कॉलेज के बाहर ही कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रवेश पत्र के नाम पर सुविधा शुल्क लिए जाने का आरोप गलत है। अगर लिया जा रहा था तो छात्रों द्वारा इसकी शिकायत करनी चाहिए थी। दुर्व्यवहार का आरोप निराधार है।...