धनबाद, मई 15 -- धनबाद, प्रतिनिधि। झरिया निवासी धनंजय यादव की दो वर्ष पूर्व की गई निर्मम हत्या के मामले में बुधवार को अदालत ने फैसला सुनाया। जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत ने नामजद आरोपी झरिया के गुलगुलिया पट्टी निवासी कैलाश धिक्कार व ज्ञान कुमार वर्मा उर्फ विक्की वर्मा को उम्रकैद और 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा से दंडित किया। एक अगस्त-2023 की रात 12 बजे धनंजय यादव की हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने धनंजय पर पहले चाकू और भुजाली से 40 बार हमले किए। इसके बाद उसे गोली मार दी थी। जाते-जाते अपराधियों ने धनंजय के घर पर बम भी चलाया था। पुलिस ने दावा किया था कि कोयला व शराब के धंधे को लेकर राम बाबू व धनंजय में पूर्व से लड़ाई चल रही थी। पुलिस ने कैलाश व विक्की को गिरफ्तार किया था, जबकि अन्य आरोपी राजा धिक्कार और रामबाबू धिक्कार अबतक फरार हैं। अन...