गया, नवम्बर 2 -- अलीपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर शवदाह गृह के पास नहर से बोहिया के धनंजय कुमार के शव बरामदगी मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है। मृतक के भाई संजीत कुमार के बयान पर तीन लोगों पर नामजद और कुछ आज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच करते हुए लोगों से पूछताछ की है। हालांकि कोई गिरपफ्तारी नहीं हो सकी है। प्राथमिकी ने संजीत ने कहा है कि उसका भाई गुरुवार की रात कुछ मित्रों के साथ घर लौटा। खाना खाने के बाद वह किसी से फोन पर बात करते हुए घर से बाहर निकल गया। उसके बाद से धनंजय वापस नहीं लौटा। सुबह उसका शव रसलपुर नहर से बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार, धनंजय की बाइक का पेट्रोल घर लौटते समय खत्म हो गया था। बाइक शव के पास से बरामद की गई है। अलीपुर थाना के एसएचओ सत्यम ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर जा...