अयोध्या, जनवरी 8 -- मवई,संवाददाता। मवई क्षेत्र के ग्रामसभा धधवारा में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथा वाचक श्रीमती पुष्पा देवी ने अपनी अमृत वाणी से भगवान श्रीकृष्ण और देवी रुक्मिणी के विवाह की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया। इसके साथ ही कंस वध,गोपियों संग रासलीला,भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य बांसुरी व गोपियों के साथ महारास का प्रसंग सुनाया। कथा में भगवान श्रीकृष्ण के मथुरा गमन,गोपियों के विरह,उद्धव द्वारा गोपियों को ज्ञान देने और श्रीकृष्ण के प्रेम की महिमा का भी विस्तार से वर्णन किया गया। कथा में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने श्रद्धापूर्वक कथा श्रवण किया,तत्पश्चात कथा वाचक को दक्षिणा भेंट की और आयोजकों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा ...