गया, मई 21 -- गया जी सरकारी बस अटैंड के पास मंगलवार की देर रात लगभग दो बजे अफरा-तफरी मच गई। महारानी बस सर्विस की चार लग्जरी बसों में अचानक आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चारों बसें धू-धूकर जलने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक चारों बसें पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थीं। गनीमत रही कि बसें खाली थीं और कोई जनहानि नहीं हुई। घटनास्थल के पास पेट्रोल पंप और रिहायशी इलाका भी था। जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। एक अनुमान के मुताबिक करीब एक करोड़ से ज्यादे रुपये का नुकसान आंका जा रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्राथमिक जांच के अनुसार श...