पिथौरागढ़, अप्रैल 5 -- सीमांत में वनों को आग से बचाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी आधी रात तक जंगलों में ड्यूटी दे रहे हैं। ओढ़माथा के जंगल में बीते रोज देर शाम भीषण आग लग गई। रात के अंधेरे में करीब सात घंटों तक कर्मी आग बुझाने में डटे रहे। तब कहीं आग पर काबू पाया जा सका। जिला मुख्यालय से लगे ओढ़माथा के जंगल में बीते देर शाम पांच बजे के करीब आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से चारों तरफ फैलने लगी। सूचना मिलते ही सौडलेख क्रू स्टेशन व फायर वाचर की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। एक वन दरोगा, तीन वन बीट अधिकारी सहित चार फायर वॉचर रात करीब 12बजे तक आग बुझाने में जुटे रहे। तब कहीं उनकी मेहनत रंग लाई और शेष जंगल जलने से बच गया। इधर जाजरदेवल के समीप जंगल में आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। डीएफओ आशुतोष सिंह का कहना है कि वनाग...