मधुबनी, सितम्बर 7 -- झंझारपुर। झंझारपुर के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के हरना गांव में शनिवार को भोजन करने के कुछ ही घंटों बाद एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। इनमें एक 56 वर्षीय दादी, एक 25 वर्षीय पुत्रवधू और उनके दो मासूम बच्चे, जिनकी उम्र पांच और तीन साल है, शामिल हैं। सभी को गंभीर हालत में देर रात करीब साढ़े नौ बजे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 12 बजे घर के सदस्यों ने खाना खाया था। भोजन में बनी सब्जी में गलती से किसी बच्चे ने घर के पास से धतूरे का बीज तोड़कर डाल दिया था। खाने के करीब पांच घंटे बाद, 56 वर्षीय चंद्रकला देवी, उनकी पुत्रवधू 25 वर्षीय चांदनी कुमारी, और उनके दो बच्चे अभिराज (5) और आदित्य (3) की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। शुरुआत में परिवार के सदस्यों ने घर पर ही उन्हे...