प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 9 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। घर पर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद सोमवार रात मुंबई जाने को तैयार एक परिवार के आठ लोगों ने धतूरा मिले तेल से फ्राई चावल खा लिया। कुछ ही देर में हालत बिगड़ने लगी तो रेलवे स्टेशन पहुंचाने के लिए आए वाहन से सभी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां आठ लोगों को भर्ती कराया गया है। कंधई थाना क्षेत्र के भदौना गांव निवासी 58 वर्षीय सुरेश कुमार पांडेय परिवार सहित मुंबई में रहते हैं। वह 29 नवंबर को गांव में आयोजित शादी समारोह में आए थे। सोमवार रात सभी का उद्योग नगरी एक्सप्रेस से मुंबई जाने का टिकट था। शाम को सभी ने घर से निकलने से पहले फ्राई किया चावल खाया था। उन्हें स्टेशन पहुंचाने के लिए वाहन आया तो तब तक सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। इससे पूरा परिवार परेशान हो उठा। चावल खाने वाले सभी ...