गोपालगंज, जून 13 -- थावे से घर लौट रहा था युवक,असंतुलित होकर बाइक बिजली के खंभे से जा टकराई मौके पर ही हुई मौत , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा थावे। एक संवाददाता थावे थाना क्षेत्र के धतिवना गांव स्थित लोहरपटी-धतिवना मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सीवान जिले के बड़हरिया थाना अंतर्गत प्राणपुर ज्ञानी मोड़ निवासी विनोद राम के 21 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक थावे से अपने घर की ओर लौट रहा था। जैसे ही वह धतिवना स्थित नवनिर्मित मस्जिद के समीप पहुंचा, तेज रफ्तार के कारण उसकी बाइक असंतुलित हो गई और पहले बिजली के खंभे से, फिर एक पेड़ से जा टकराई। जोरदार टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मि...