जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- जमशेदपुर। धतकीडीह में बाइक चोरी की वारदात सामने आई है। 7 ए ब्लॉक धतकीडीह के निवासी मोहम्मद मेहफूज आलम की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी हुई बाइक उनके मित्र शेख असगर अली की थी, जो सऊदी अरब यात्रा पर जाने से पहले उपयोग के लिए उन्हें देकर गए थे। मेहफूज़ के अनुसार, सोमवार शाम करीब 6.30 बजे उन्होंने बाइक को घर के सामने सड़क किनारे खड़ा किया था। मंगलवार तड़के करीब 5 बजे जब वे नमाज अदा करने मस्जिद जाने नीचे आए तो बाइक गायब मिली। इसके बाद उन्होंने आसपास खोजबीन की, लेकिन मोटरसाइकिल का पता नहीं चला। आसपास लगे कैमरों की जांच की गई। फुटेज में रात करीब 11.41 बजे एक युवक मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ते हुए और कुछ ही मिनटों में बाइक लेकर भागते हुए साफ दिखाई दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...