जमशेदपुर, फरवरी 19 -- बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह मुख्य मार्ग पर बुधवार दोपहर अपराधियों ने मुखी बस्ती निवासी शिवम घोष पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इधर, स्थानीय लोगों ने शिवम को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। शिवम का इलाज अस्पताल के सीसीयू वार्ड में चल रहा है। इधर, गुस्साए परिजनों और बस्ती वासियों ने घटना स्थल पर जमकर हंगामा किया। स्थित को देखते हुए मौके पर क्यूआरटी को तैनात किया गया। सूचना पाकर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, दो डीएसपी और चार थानों के प्रभारी भी पहुंचे गुस्साए परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को जांच की जिसमें हमलावरों की तस्वीर आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...